सोमवार, दिसंबर 15 2025 | 06:42:44 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / फ़ोनपे ने लॉन्च किया डिवाइस टोकनाइज़ेशन सोल्यूशन
PhonePe launches device tokenization solution

फ़ोनपे ने लॉन्च किया डिवाइस टोकनाइज़ेशन सोल्यूशन

नई दिल्ली : फ़ोनपे ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए डिवाइस टोकनाइज़ेशन सोल्युशन लॉन्च करने की घोषणा की। इस नए फीचर के साथ, यूज़र अपने कार्ड को फ़ोनपे ऐप पर टोकनाइज़ कर सकेंगे और इससे बिल पेमेंट, रिचार्ज, ट्रेवल टिकट बुकिंग, इंश्योरेंस खरीदारी, पिनकोड पर आसानी से पेमेंट कर सकेंगे साथ ही उन ऑनलाइन मर्चेंट के लिए भी इस्तेमाल कर सकेंगे, जहां फ़ोनपे पेमेंट गेटवे सेवाएं इंटीग्रेटेड हैं।
उपभोक्ताओं के लिए, अपने कार्ड को टोकनाइज़ करने के कई फायदे हैं। अब उन्हें मर्चेंट प्लेटफॉर्म पर अपने कार्ड डिटेल्स सेव करने या हर ट्रांज़ेक्शन के लिए सीवीवी दर्ज करने की ज़रूरत नहीं होगी, जिससे ट्रांज़ेक्शन का सक्सेस रेट बढ़ेगा और चेकआउट के दौरान कम रुकावटें आएंगी। टोकनाइज़ किए गए कार्ड सुरक्षित रूप से डिवाइस से लिंक होंगे, चोरी हुए कार्ड या कार्ड डिटेल्स लीक होने की वजह से होने वाली धोखाधड़ी का जोखिम भी काफी कम हो जाएगा। यह उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा और ऑनलाइन पेमेंट में उनका भरोसा बढ़ाएगा। शुरुआत में, उपभोक्ता वीज़ा क्रेडिट और डेबिट कार्ड को टोकनाइज़ कर सकेंगे।

 

इस बारे में जानकारी देते हुए फ़ोनपे के सह-संस्थापक और सीटीओ राहुल चारी ने कहा, “इस लॉन्च के साथ हम डिजिटल पेमेंट को और अधिक सुरक्षित और आसान बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा रहे हैं। आगे हम इसमें और विस्तार करेंगे। हम अधिक कार्ड पेमेंट नेटवर्क के साथ एक साथ और सभी फोनपे पीजी मर्चेंट को डिवाइस टोकनयुक्त कार्ड के एक्सेस चालू करके इस ऑफर का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। फ़ोनपे में हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि हम नए सोल्यूशन पर काम करें, जो ग्राहकों के भरोसे और सुविधा को बढ़ाएं। जैसे-जैसे डिजिटल पेमेंट बढ़ रहा है, हम ऐसे सोल्यूशन देने के लिए हमेशा तैयार हैं जो ट्रांजेक्शन को और ज़्यादा सुरक्षित, तेज़ और आसान बनाएं, फ़िर चाहे वे मर्चेंट के लिए हों या ग्राहकों के।”

 

मर्चेंट के लिए इसका फायदा सिर्फ़ सुरक्षा तक सीमित नहीं है – यह उन्हें टोकनाइज़ किए गए कार्डों के बढ़ते नेटवर्क से जुड़ने का अवसर देता है, जिससे ट्रांज़ेक्शन तेज़, और अधिक सफल होते हैं। जैसे-जैसे ग्राहक पेमेंट के इस सुविधाजनक तरीके को अपनाते जाएंगे बिज़नेस में तरक्की होगी और ग्राहकों के बनाए रखने में उन्हें मदद मिलेगी। साथ ही, उनका चेकआउट एक्सपीरिंयस बेहतरीन होगा जिससे, कारोबार बढ़ेगा। एक प्रमुख पीजी के रूप में, फोनपे पीजी को अपने सभी व्यापारियों को यह समाधान प्रदान करने वाली पहली कंपनी होने पर गर्व है।

Check Also

वन्यजीवों के लिए अनंत अंबानी का ‘ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’, ‘वनतारा’ को अंतरराष्ट्रीय पहचान

अनंत अंबानी, यह प्रतिष्ठित अमेरिकी अवॉर्ड पाने वाले सबसे युवा और पहले एशियाई बने, आयोजकों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *