नई दिल्ली। फोनपे ने घोषणा की है कि जुलाई में 335 मिलियन लेनदेन के आंकड़े को पार करते हुए कंपनी ने 95 बिलियन की वार्षिक टोटल पेमेंट वैल्यू रन-रेट प्राप्त की है। जून 2018 में 20 बिलियन के आंकड़े को पार करने के बाद, फोनपे का टोटल पेमेंट वैल्यू रन-रेट पिछले वर्ष की तुलना में 5 गुना बढ़ गया है।
