बेंगलुरु। भारत के अग्रणी डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने एप (PhonePe app) पर 5 बिलियन डिजिटल भुगतान लेनदेन के आंकड़ा को पार करने की घोषणा की है। फोनपे (PhonePe app) ने नवंबर 2018 में एक बिलियन लेनदेन करने की उपलब्धि हासिल की थी और पिछले एक साल में अभूतपूर्व 5 गुना वृद्धि दर्ज की गई है। फोनपे (PhonePe app) के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा कि हमारा मानना है कि एमएसएमई क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का मु य इंजन है और एमएसएमई को फलने-फूलने के लिए नए समाधान बनाने की आवश्यकता है। हम ऐसे समाधानों पर काम करना जारी रखेंगे, जो उपभोक्ताओं और व्यापारियों को समान रूप से सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करते हैं।
