कोलकाता. हायपर एक्सचेंज कंपनी आई फोन 10 जैसे हाईएंड स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका देती है। ये कंपनी सेकेंड हैंड फोन को दुरुस्त करके सस्ते में फोन उपलब्ध कराती है। रीफर्बिश्ड मोबाइल फोन का बाजार सालाना लगभग 400 फीसदी की तेजी से बढ़ रहा है। इसी मौके को भांप कर चार दोस्तों ने हायपर एक्सचेंज कंपनी की शुरुआत 2016 में की थी। दो साल कंपनी की आमदनी 25 करोड़ रुपये सालाना के पार पहुंच गई है। हायपर एक्सचेंज की शुरुआत कोलकाता स्थित हायपरएक्सचेंज एक ओ2ओ यानी ऑनलाइन टू ऑफलाइन मार्केटप्लेस है। यहां से आप रीफर्बिश्ड गैजेट्स वारंटी या इंश्योरेंस के साथ खरीद सकते हैं। सत्निक रॉय, दीपांजन पुरकायस्थ, आशीष चक्रवर्ती और द्विजो चटर्जी ने मिलकर 2016 में कंपनी की नींव रखी। कंपनी ने ऑनालाइन 2 ऑफलाइन प्लेटफॉर्म चुना। कंपनी अपनी वेबसाइट के अलावा ईबेए अमेजॉन जैसे सभी लीडिंग ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर रिटेलिंग करती है।
