मुंबई. फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स लिमिटेड (एनएसई :PHANTOMFX) एक क्रिएटिव विजुअल इफैक्ट्स (वीएफएक्स) स्टूडियो, ने अप्रैल 2024 में परिवर्तनकारी प्रोजेक्ट्स प्राप्त होने की घोषणा की है, जो कंपनी के इनोवेशन और विस्तार के क्षेत्र में आगे एक भारी छलांग को दर्शाता है.
एक क्रिएटिव विजुअल इफैक्ट्स (वीएफएक्स) स्टूडियो, फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स लिमिटेड (एनएसई -PHANTOMFX) को दोनों घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सीमाचिन्ह प्रोजेक्ट प्राप्त हुए हैं. ये प्रोजेक्ट इनोवेशन और विस्तार के प्रति कंपनी की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं. अप्रैल 2024 में परिवर्तनकारी प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर हुआ, जो कंपनी के लिए आगे एक बड़ी छलांग को दर्शाता है.
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों को कवर करने वाले ये सीमाचिन्ह प्रोजेक्ट कंपनी के दृढ़ समर्पण को दर्शाते हैं. लगभग ₹17 करोड के कुल मूल्य के साथ प्राप्त हुए ये प्रोजेक्ट उद्योग लीडर के रूप में फैंटमएफएक्स की स्थिति मजबूत करते हैं.
नए प्राप्त हुए प्रोजेक्ट में भारत, यूनाइटेड स्टेट्स और कनाडा के क्लाइंट्स की डायनेमिक जरूरत को पूरा करने के लिए वर्क के व्यापक स्कोप का समावेश है. भारतीय क्षेत्र के प्रोजेक्ट का मूल्य लगभग ₹3 करोड़ है, जो अपने लोकल बाजार की सेवा करने की कंपनी की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय घटक का मूल्य लगभग ₹14 करोड है, जो फैंटमएफएक्स की वैश्विक पहुंच और उत्कृष्टता के लिए ख्याति पर प्रकाश डालता है.
एक्सपर्टीज और क्रिएटिविटी की उसकी समृद्ध विरासत को देखते हुए फैंटमएफएक्स विजुअल इफेक्ट्स उद्योग में इनोवेशन और ग्राहक संतुष्टि के लिए नए सीमाचिन्ह स्थापित करते हुए इन प्रोजेक्ट की श्रेष्ठ सफलता सुनिश्चित करने के लिए तैयार है.
फैंटमएफएक्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री बिजॉय अरपुथराज ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा“ “हमारे द्वारा इन सीमाचिन्होँ को सेलिब्रेट किया जाने से क्रिएटिविटी और टेक्नोलॉजी की सीमाओं को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि हुई हैं. ये प्रोजेक्ट ना सिर्फ हमारे टेक्नोलॉजिकल कौशल को दर्शाते हैं बल्कि इनोवेशन और ग्राहक संतुष्टि के प्रति हमारे अथक प्रयास से विश्व भर के क्लाइंट को विशिष्ट डिजिटल इफैक्ट्स सॉल्यूशंस डिलीवर करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करते हैं. कंपनी विजुअल इफेक्ट्स उद्योग में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करने के लिए भी तैयार है. इनोवेशन और ग्राहक केंद्रित घटक पर दृढ़ फोकस के साथ कंपनी निरंतर डिजिटल इफेक्ट्स क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रयास कर रही है. हमारी अत्याधुनिक सॉल्यूशंस डिलीवर करने के प्रति प्रतिबद्धता हमारी प्रोफेशनलों की समर्पित टीम द्वारा चालित है, जो अपने साथ हर प्रोजेक्ट के लिए एक्सपर्टीज और क्रिएटिविटी की संप्रदा लाए हैं. “
फैंटम डिजिटल इफैक्ट्स विश्वभर के दर्शकों के लिए उत्प्रेरक और अविस्मरणीय अनुभव का निर्माण करने के लिए टेक्नोलॉजी की शक्ति का उपयोग करने के अपने मिशन पर दृढ़ बनी हुई है. जिस तरह कंपनी आगे भविष्य की ओर देख रही है, उससे वह नए सुअवसरों को सीज करने और डिजिटल इफैक्ट्स क्षेत्र में जो कुछ संभव है, उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.