नई दिल्ली. साहिल सेठी, सीनियर मार्केटिंग डायरेक्टर एवं कैटेगरी लीडर, हैल्थकेयर पीएंडजी इंडिया (Healthcare P&G India) ने कहा, ‘‘कांतर और पीएंडजी द्वारा किए गए जीक्विल इंडिया इंडिया नेशनल स्लीप सर्वे (Jekyll India India National Sleep Survey) के अनुसार लगभग 85 प्रतिशत भारतीय पूरी नींद नहीं ले पाते हैं, और 60 प्रतिशत को कभी-कभी नींद न आने की शिकायत होती है।’’
भारतीयों को बेहतर नींद प्रदान करने के मिशन
उन्होंने कहा, ‘‘स्लीप हैल्थ में वर्ल्ड लीडर और वर्ल्ड स्लीप डे 2023 (world sleep day 2023) में गौरवशाली साझेदार के रूप में पीएंडजी अपने अभियार्न जीक्विल इंडिया ‘बेटर जी बेटर मी’ के साथ भारतीयों को बेहतर नींद प्रदान करने के मिशन पर है। उपभोक्ताओं, कंटेंट क्रिएटर्स, मीडिया हाउस, फार्मेसिस्ट्स एवं संगठनों के साथ गठबंधन में हमारे इस अभियान का उद्देश्य नींद की समस्याओं, नींद की अच्छी आदतों और कभी-कभी नींद न आने की समस्याओं के बारे में जागरुकता बढ़ाना है, और आप सबसे अच्छी सेहत बनाकर रख सकें।’’
‘आपका दिन धिनक दिन’ की टैगलाईन दिलचस्प स्लीप एंथेम
भारतीय उपभोक्ताओं के बीच पहुँचने के 360 डिग्री अभियान के तहत पीएंडजी ने लोकप्रिय संगीतकार और इंटरनेट कलाकार यशराज मुखाते के साथ सहयोग किया है और ‘आपका दिन धिनक दिन’ की टैगलाईन के साथ एक दिलचस्प स्लीप एंथेम बनाया है। इस गीत का उद्देश्य नींद के महत्व को बढ़ावा देना और नींद की स्वस्थ आदतों के विकास में उपभोक्ताओं की मदद करना है।