मुंबई. एरियल इंडिया ने शेयर द लोड के 5वें संस्करण का शुभारंभ किया और इस अवसर पर सीइक्वल फिल्म को लॉन्च किया। पीएंडजी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर तथा वाइस प्रेसिडेंट, शरत वर्माय और बी.बी.डी.ओ. इंडिया के चेयरमैन एवं चीफ क्रिएटिव ऑफिसर जोसी पॉल उपस्थित थे। शिबानी दांडेकर ने इस पैनल की परिचर्चा का संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान, एरियल ने अपने एरियल मैटिक पाउडर पैक के स्पेशल एडिशन को भी लॉन्च किया गया।
