मुंबई। अपने अग्रणी ब्राण्ड्स, जैसे पैम्पर्स®, टाइड®, एरियल® और व्हिस्पर® के लिये मशहूर प्रॉक्टर एण्ड गैम्बल इंडिया (Procter & Gamble India) ने भारत में ‘फॉरेस्ट्स फॉर गुड’ को लॉन्च करने के लिये भारत के प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (e-commerce platform flipkart) के साथ भागीदारी की है। इससे स्थायित्व के प्रति उनके समर्पण को बढ़ावा भी मिलेगा। इस सहयोग के तहत दोनों कंपनियाँ कर्नाटक में चार वनों का रोपण कर रही हैं और यह आज से ही उपभोक्ताओं द्वारा ई-एडोप्ट करने के लिये खुले हैं।
स्थायी प्रभाव निर्मित करने के इरादे से पीएंडजी और फ्लिपकार्ट न सिर्फ जागरूकता बढ़ाना चाहते हैं, बल्कि स्थायित्व की इस यात्रा में भाग लेने के लिये उपभोक्ताओं को भी आमंत्रित कर रहे हैं। इस अनोखी पहल के तहत कर्नाटक में चार हजार पेड़ रोपे गये हैं। इकोमैचर और सेट्रीज़ सामाजिक उद्यम एवं टेक्नोलॉजी पार्टनर्स हैं, जोकि फॉरेस्ट्स फॉर गुड पहल के निष्पादन में सहायता कर रहे हैं। यह प्लेटफॉर्म ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से सक्षम है और ट्रेसबिलिटी सुनिश्चित करता है और इसका लक्ष्य पेड़ लगाने की परियोजनाओं में पूरी पारदर्शिता देना, पेड़ लगाते समय हर किसी को अपना पेड़ देखने देना, उसका नाम रखने देना, उसके लोकेशंस और परिपक्वता तथा कम हुई CO2 पर नजर रखने देना है। 26 से 29 तारीख तक फ्लिपकार्ट से पीएंडजी के उत्पाद खरीदने वालों को इस पहल में भाग लेने और एक पेड़ गोद लेने का मौका मिलेगा।
पीएंडजी इंडिया में पर्चेजेज के हेड और सस्टेनेबिलिटी के एक्जीक्यूटिव स्पॉन्सर पवन वर्मा ने कहा, “पीएंडजी में हमारे रोजाना के परिचालन में पर्यावरणीय स्थिरता पर पूरा ध्यान दिया जाता है और यह हमारी वृद्धि की रणनीति का एक अभिन्न हिस्सा है। हमारा मानना है कि अपने उत्पादों से दुनिया को बेहतर बनाना हमारी जिम्मेदारी है और हमारे ब्राण्ड्स तथा कंपनी एक सकारात्मक प्रभाव पैदा कर सकते हैं। जिम्मेदार व्यवहार को प्राथमिकता देकर हम पर्यावरण पर अपना प्रभाव कम करते हुए बेहतरीन महत्व प्रदान करने की दोहरी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास करते हैं। हम यह भी जानते हैं कि यह काम जरूरी और बड़ा है। इसलिये हम संबद्ध बाहरी संस्थाओं के साथ भागीदारी कर रहे हैं, ताकि बड़ा प्रभाव निर्मित कर सकें। फ्लिपकार्ट के साथ हमारी भागीदारी इसी दिशा में एक अन्य कदम है। साथ मिलकर हम उपभोक्ताओं को सशक्त कर रहे हैं कि वे हमारी धरती के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएं। एकजुट होकर हम सार्थक बदलाव लायेंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिये एक ज्यादा स्थायी भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।”
फ्लिपकार्ट में एफएमसीजी, होम एण्ड जनरल मर्चेंडाइज की सीनियर डायरेक्टर कंचन मिश्रा ने कहा, “भारत के घरेलू मार्केटप्लेस के रूप में हम अपने बिजनेस के हर पहलू में जिम्मेूदार और स्थायित्वपूर्ण व्यवहार के लिये प्रतिबद्ध हैं। बीते वर्षों में हमने कई पहलें की हैं, जैसे कि सिंगल-यूज प्लास्टिक पैकेजिंग बंद करना, 2040 तक नेट जीरो हासिल करने की प्रतिबद्धता और ‘फ्लिपकार्ट ग्रीन’, जोकि स्थायित्वपूर्ण उत्पादों के लिये समर्पित एक स्टोर है। पिछले दशक में उपभोक्ताओं के व्यवहार में खासा बदलाव आया है और यह जिम्मेदार तथा स्थायी प्रथाओं की दिशा में उनके रुझान का संकेत देता है। हम अपने ग्राहकों और समाज के व्यवहार में बदलाव लाकर देश में जिम्मेदार खपत को बढ़ावा देना चाहते हैं। पीएंडजी के साथ इस गठजोड़ से अलग-अलग जगहों में रहने वाले फ्लिपकार्ट के ग्राहक एक सार्थक प्रभाव लाने में सक्षम होंगे और एक स्थायित्वपूर्ण कल के लिये भारत की निष्ठा को साकार करेंगे।”
पीएंडजी ने हाल ही में यह घोषणा भी की है कि देश में पानी के अभाव वाले क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिये अपने प्रयासों के तहत, कंपनी ने नौ शहरों में पीएंडजी शिक्षा से समर्थित स्कूलों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग (आरडब्ल्यूएच) इंफ्रास्ट्रक्चर लगाया है। इस पहल का निष्पादन कोटा, अहमदाबाद, जोधपुर, बद्दी, उदयपुर, भोपाल, चेन्नई, रायपुर और पॉन्डीचेरी में राउंड टेबल इंडिया के साथ भागीदारी में हुआ है। यह स्थायित्वपूर्ण व्यवहार और मध्यस्थताओं के माध्यम से जल को लेकर सकारात्मक भविष्य बनाने की दिशा में योगदान देने के पीएंडजी के प्रयास के अनुरूप है।