अलवर. पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की ओर से पृथ्वी दिवस पर सक्षम पर इधन बचाने का संदेश दिया गया। इस मौके पर एवरग्रीन स्कूल चिकानी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सर्वश्रेष्ठ चित्रकला के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। किरण फाउंडेशन के संस्थापक रिजवान खान ने बताया कि कार्यक्रम में सभी ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर बबलू यादव, प्रेम चौधरी, साजिद खान, साहुन खान, मुनोज गुर्जर, कविता चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।
