दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीन दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। पेट्रोल के दाम में छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई। डीजल के भाव दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में सात पैसे जबकि मुंबई में आठ पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। तीन दिनों में देश की राजधानी में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 38 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 7135 रुपये 7345 रुपये 7699 रुपये और 7408 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 6655 रुपये और 6834 रुपये प्रति लीटर 6971 रुपये और 7032 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
Tags hindi news for rise price in petrol and diesel hindi samachar Petrol diesel price rise for three consecutive days
Check Also
बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई
इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …