नई दिल्ली| आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के मेंसवियर ब्रांड पीटर इंग्लैंड ने पुरुषों के ग्रूमिंग सेगमेंट में कदम रखा है। ब्रांड ने अपनी उत्पाद श्रृंखला में प्रीमियम डियोडरेंट के 8 विशिष्ट वैरिएंट्स का अनावरण किया है। प्रत्येक 8 वैरिएंट की कीमत 199 रुपए है। वर्तमान में 500 से अधिक ब्रांड आउटलेट्स और अन्य स्टोर्स में उपलब्ध ये रेंज पैकेजिंग में पेश की गई है। पीटर इंग्लैंड के सीओओ मनीष सिंघई ने बताया कि वर्तमान में डियोडरेंट बाजार के 2024 तक 2.4 बिलियन डॉलर तक पहुंचने के लिए 17 प्रतिशत से अधिक की सीएजीआर से बढऩे का अनुमान है। अपनी नवीनतम डियोडरेंट रेंज को देश के कोने-कोने में उपलब्ध कराकर, हम इसका फायदा उठाने का इरादा रखते हैं।
