नई दिल्ली. पेपरफ्राई डॉट कॉम ने जोधपुर में मर्चेंट और मैन्यूफैक्चरिंग पार्टनर्स की अपनी वार्षिक बैठक आयोजित की। इस साल, दस का दम थीम के साथ, पेपरफ्राई ने क्षेत्र के व्यापारियों के साथ अपने संबंधों के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस पहल के जरिए संस्थापकों अंबरीश मूर्ति और आशीष शाह ने पेपरफ्राई के व्यवसाय में व्यापारियों और मैन्यूफैक्चरिंग पार्टनर्स के योगदान को सराहा। पेपरफ्राई भारत का प्रमुख फर्नीचर और होम प्रोडक्ट मार्केटप्लेस है, जो ग्राहकों को आश्चर्यजनक कीमतों पर होम प्रोडक्ट का अनूठा कलेक्शन और बेहतरीन शॉपिंग अनुभव प्रदान करता है।
