जयपुर। फर्नीचर और होम प्रोडक्ट मार्केटप्लेस पेपरफ्राई ने बुधवार को वैशाली नगर में स्टूडियो लॉन्च करने की घोषणा की। पिछले साढ़े सात वर्षों में पेपरफ्राई ने देश में फर्नीचर और होम सेगमेंट में सबसे बड़ा ओम्नी-चैनल व्यवसाय स्थापित किया है। इस फ्रैंचाइजी स्टूडियो को हाउस सूत्रा होम डेकोर के साथ साझेदारी में स्थापित किया गया है। स्टूडियो में पेपरफ्राई के उपभोक्ता अब विभिन्न प्रकार की फिनिश, नए डिजाइन और प्रोडक्ट की गुणवत्ता का अनुभव कर सकते है, जो पेपरफ्राई की वेबसाइट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है। घरों को फर्निश करने में मदद करने के लिए मुफ्त इन-स्टोर डिजाइन कन्सल्टेंसी प्रदान करते हैं। पेपरफ्राई के चीफ कैटेगरी ऑफिसर हुसैनी केसुरी ने कहा कि फ्रैंचाइजी मॉडल 100 फीसदी प्राइज पैरीटी पर आधारित है और इसके लिए साझेदार को प्रोडक्ट इन्वेंट्री रखने की आवश्यकता नहीं है। कंपनी में एक रिवार्ड स्ट्रक्चर भी मौजूद है, जिसमें फ्रैंचाइजी मालिक स्टूडियो के माध्यम से किए गए प्रत्येक ऑनलाइन लेनदेन पर कमीशन का लाभ उठा सकते हैं।
