शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 08:46:24 AM
Breaking News
Home / अन्य सभी / पेंशन 1000 रुपये से बढ़कर 2000 हो सकती है

पेंशन 1000 रुपये से बढ़कर 2000 हो सकती है

पेंशन बढ़ाकर दूर होगी ब्याज कटौती की नाराजगी
नई दिल्ली. कर्मचारी ‌भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है।  मिनिमम पेंशन 1000 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये की जा सकती है। ईपीएफओ और लेबर मिनिस्ट्री ने यह प्रस्ताव तैयार कर दिया है। इस प्रस्ताव पर 26 जून को होने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (सीबीटी) की मीटिंग में मुहर लग सकती है. लेबर मिनिस्ट्री के सूत्रों के अनुसार इस बारे में मिनिस्ट्री और ईपीएफओ में सहमति बन गई है। मिनिमम पेंशन 2000 रुपये करने से सरकार पर 3000 करोड़ रुपये का सालाना बोझ पड़ेगा। ईपीएफओ के पास इतना सरप्लस मनी है कि इस बोझ को आसानी से उठाया जा सकता है। फिलहाल ईपीएफओ के मेंबर्स को न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 7500 रुपये तक पेंशन मिलता है। गौरतलब है कि ईपीएफओ ने साल 2017-18 के लिए 5 करोड़ पीएफ खाताधारकों के प्रॉविडेंट फंड की ब्याज दर में कटौती कर दी है। साल 2017-18 के लिए पीएफ की ब्याज दर 8.65 फीसदी से घटकर 8.55 फीसदी कर दी गई है। इस कटौती के बाद पीएफ की ब्याज दर 5 साल के सबसे निचले स्तर पर चली गई है।

 

 

Check Also

Free distribution program of electric-operated wheel and clay kneading machine by Shriyade Mati Kala Board in Hanumangarh (Rawatsar)

हनुमानगढ (रावतसर) में श्रीयादे माटी कला बोर्ड द्वारा विद्युत चालित चाक व मिटटी गूंथने की मशीन का निः शुल्क वितरण कार्यक्रम

जयपुर। हनुमानगढ जिले के रावतसर में मंगलवार को माटी कला कामगारों के लिए श्रीयादे माटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *