क्लिक्स कैपिटल वन97 कम्युनिकेशंस की प्रस्तावित पीयर-टू-पीयर (पी2पी) लेंडिंग प्लेटफॉर्म (उधारी इकाई) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए इससे बातचीत कर रही है। माना जा रहा है यह बातचीत काफी आगे निकल चुकी है। क्लिक्स कैपिटल में एऑन कैपिटल की 85 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एईऑन कैपिटल
भारत में जीई कैपिटल के वाणिज्यिक उधारी एवं पट्टा कारोबार के अधिग्रहण के बाद अस्तित्व में आई थी। कंपनी में बची शेष हिस्सेदारी जेनपेक्स के
पूर्व संस्थापक प्रमोद भसीन और भारत में डीई शॉ के पूर्व प्रमुख अनिल चावला के पास है। पेटीएम और एऑन कैपिटल के प्रवक्ताओं ने किसी तरह की बातचीत पर टिप्पणी और इससे जुड़ी जानकारी साझा करने से मना कर दिया। हालांकि पेटीएम के एक करीबी सूत्र ने कहा कि दोनों इकाइयों के बीच बातचीत काफी आगे निकल चुकी है। सूत्र ने कहा, ‘दोनों पक्षों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। अब सौदे की बारीकीयिों पर बात चर्चा चल रही है। अगर सौदा हुआ तो इससे पेटीएम को पीटूपी उधारी कारोबार शुरू करने में मदद मिलेगी।
