नई दिल्ली. पर्ल एकेडमी ने एफडीसीआई के साथ गठजोड़ किया है। आइडिया जेनरेटर फैशन विषेशज्ञों (डिजाइनर, संपादक और स्टाइलिस्ट) के साथ एफडीसीआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम होगा जहां पर्ल एकेडमी के छात्र फैशन के नए विचार और भविष्य के फैशन ट्रेंड्स के बारे में जानकारी लेंगे। एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि कि मुझे पर्ल एकेडमी के साथ अपने गठजोड़ को नए स्तर पर ले जाते हुए बेहद खुशी है। इंस्टीट्यूट के साथ हमारे गठजोड़ का उद्देष्य छात्रों को ज्ञान और विषेशज्ञता मुहैया कराना है। पर्ल एकेडमी की सीईओ प्रोफेसर नंदिता अब्राहम ने कहा मुझे पर्ल एकेडमी और फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के बीच बेहतर और नई साझेदारी की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस प्रयास के माध्यम से कई अन्य छात्रों को देश के कुछ बेहतरीन डिजाइनर्स से सलाह लेने और अनुभव हासिल करने का मौका मिल सकता है।
