नई दिल्ली, भारत के अग्रणी डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म पेटीएम के आईपीओ को अब उसकी बोली के तीसरे दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया है। कंपनी अब भारत के सबसे बड़े स्टॉक मार्केट डेब्यू के रूप में सूचीबद्ध होने के लिए तैयार है। एक्सचेंज पर दोपहर 1.47 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पेटीएम आईपीओ को अब तक 1.33 गुना सब्सक्राइब किया गया है, जिसमें क्यूआईबी किस्त 1.88एक्स सब्सक्राइब किया गया है। उपलब्ध 4,83,89,422 शेयरों के विपरीत कुल 6,41,16,546 पेटीएम शेयरों के लिए बोली लगाई गई है। पहले दिन, पेटीएम के आईपीओ ने पिछले एक दशक में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के खुदरा आकार वाले आईपीओ के लिए अब तक का सबसे अधिक खुदरा प्रतिशत सब्सक्रिप्शन हासिल किया था, जिसे बाद में दूसरे दिन की शुरुआत में ओवर सब्सक्राइब किया गया था। घरेलू वित्तीय संस्थानों (बैंकों/वित्तीय संस्थानों/बीमा कंपनियों) ने भी तीसरे दिन अपनी बोली लगाई है।
