जयपुर। भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) ने दोपहिया वाहनों पर कौशल आधारित प्रशिक्षण शिक्षा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी की है। बीएसडीयू के प्रो. चांसलर डॉ. सुरजीतसिंह पाब्ला ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करके दोपहिया वाहनों के उभरते क्षेत्र में छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करना है।
प्रशिक्षकों और छात्रों को प्रशिक्षण
एमओयू के एक भाग के रूप में हीरो मोटोकॉर्प टू व्हीलर की टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रशिक्षकों और छात्रों को प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करेगा और स्कूल ऑफ ऑटोमोटिव स्किल्स के बी.वोक छात्रों के इंटर्नशिप और प्लेसमेंट में भी सहायता करेगा। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन हीरो मोटोकॉर्प के चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर हैड-कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी और चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर विजय सेठी ने किया। इस अवसर पर बीएसयूडी के कुलपति प्रो. अचिंत्य चौधरी, स्कूल ऑफ ऑटोमोटिव स्किल्स, बीएसयूडी के प्राचार्य कर्नल संजय गंगवार और बीएसडीयू के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।