शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 03:48:46 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / रिलायंस निप्‍पॉन लाइफ के पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीधारकों को वित्‍त-वर्ष 2023 के लिये 344 करोड़ रुपये का बोनस मिला
Reliance Nippon Life Insurance Company Limited

रिलायंस निप्‍पॉन लाइफ के पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीधारकों को वित्‍त-वर्ष 2023 के लिये 344 करोड़ रुपये का बोनस मिला

New delhi. रिलायंस निप्‍पॉन लाइफ इंश्‍योरेन्‍स कंपनी लिमिटेड (Reliance Nippon Life Insurance Company Limited) ने वित्‍त-वर्ष 2023 में अपने पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीधारकों के लिये कुल 344 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा की है। कंपनी ने वित्‍त-वर्ष 2023 में मजबूत वित्‍तीय प्रदर्शन किया और कर पश्‍चात लाभ के रूप में 108 करोड़ रुपये दिये (वित्‍त-वर्ष 2022 की तुलना में 65% की वृद्धि)।

रिलायंस निप्‍पॉन लाइफ के 5,69,000 से ज्‍यादा पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीधारकों को फायदा

इस घोषणा के अनुसार, 31 मार्च 2023 तक प्रभावी रिवर्सनरी बोनस वाली के साथ सभी पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीज को घोषित बोनस दिया गया है। यह रिवर्सनरी बोनस वाली पॉलिसीज के लिये मृत्‍यु और परिपक्‍वता पर गारंटीड फायदे बढ़ाएगा । यह बोनस वित्‍त–वर्ष 2023 के लिये कंपनी के पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीधारकों द्वारा अर्जित लाभ में से दिया जा रहा है। इस बोनस के जारी होने से रिलायंस निप्‍पॉन लाइफ के 5,69,000 से ज्‍यादा पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीधारकों को फायदा होगा। कंपनी पिछले 22 वर्षों से नियमित आधार पर बोनस की घोषणा कर रही है, क्‍योंकि यह बोनस ग्राहकों को अपने प्रीमियम का नियमित भुगतान करने और पॉलिसी की पूरी अवधि तक जुड़े रहने का प्रोत्‍साहन देता है।

बोनस की इस घोषणा पर अपनी बात रखते हुए, रिलायंस निप्‍पॉन लाइफ इंश्‍योरेन्‍स के ईडी और सीईओ श्री आशीष वोहरा ने कहा, “हमारा उद्देश्‍य अपने सभी ग्राहकों को समृद्धि और मानसिक शांति देना है। हमें इस बोनस की घोषणा करके खुशी हो रही है, जिससे 5.6 लाख से ज्‍यादा ग्राहकों को फायदा होगा। विभिन्‍न पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीज के लिये घोषित बोनस की दर ग्राहकों को बेजोड़ महत्‍व देने के हमारे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। पिछले कुछ वर्षों में हमने बड़े ही प्रतिस्‍पर्द्धी पार्टिसिपेटिंग प्‍लान्‍स लॉन्‍च किये हैं, जैसे कि माइलस्‍टोन प्‍लान और स्‍मार्ट जिन्‍दगी प्‍लस प्‍लान और हमें इन उत्‍पादों पर लगातार वैल्‍यू प्रदान करते रहने की पूरी उम्‍मीद है।”

रिलायंस निप्‍पॉन लाइफ इंश्‍योरेन्‍स की प्रबंधनाधीन संपत्ति (एयूएम) 30,609 करोड़ रुपये

पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीज के तहत घोषित बोनस संपदा निर्माण में सहायक होते हैं और ग्राहकों को अपने जीवन में लंबी अवधि के लक्ष्‍य पूरे करने की अनुमति देते हैं। इसके अलावा, पॉलिसी परिपक्‍व होने या पॉलिसीधारक के निधन जैसी आकस्मिक घटना पर मिलने वाला गारंटीड फायदा उसे और उसके प्रियजनों को आर्थिक सुरक्षा देता है और स्‍थायी भविष्‍य सुनिश्चित करता है। रिलायंस निप्‍पॉन लाइफ इंश्‍योरेन्‍स भारत की अग्रणी और सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक है, जिसकी 31 मार्च, 2023 तक कुल प्रबंधनाधीन संपत्ति (एयूएम) 30,609 करोड़ रुपये और कुल बीमित राशि 85,950 करोड़ रुपये है।

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *