शनिवार, अप्रैल 26 2025 | 07:19:58 PM
Breaking News
Home / रीजनल / डॉ.अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर सम्मान अभियान संगोष्ठी में हुए शामिल, सामाजिक न्याय के लिए डॉ अंबेडकर की शिक्षाओं का अनुसरण जरूरी – उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा

डॉ.अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर सम्मान अभियान संगोष्ठी में हुए शामिल, सामाजिक न्याय के लिए डॉ अंबेडकर की शिक्षाओं का अनुसरण जरूरी – उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा

उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा का दिल्ली दौरा

 

जयपुर। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शुक्रवार को नई दिल्ली के दक्षिणपुरी में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में आयोजित सम्मान समारोह पखवाड़े में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की शिक्षाओं के माध्यम से ही हम सामाजिक न्याय की स्थापना कर सकते हैं। इसके लिए हमें डॉ अंबेडकर की शिक्षाओं को सकारात्मक रूप से जीवन में उतारना बहुत जरूरी है।

 

डॉ. बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने के लिए उनके पंच तीर्थ की स्थापना की तथा जन-जन तक डॉ अंबेडकर की शिक्षाओं को पहुंचाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दलित और आदिवासी समाज के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए तथा उन्हें समाज में सशक्त भूमिका निभाने के लायक बनाने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो-जो शिक्षाएं दी उनका अनुसरण करने के लिए हमारे समाज को मजबूत बनाकर आगे आना पड़ेगा तथा बाबा साहब की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कंधे से कंधे मिलाकर चलना होगा।

 

नई दिल्ली की दक्षिणपुरी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ प्रेमचंद ने कहा कि आज हम जिस जगह पर समाज में अपनी भूमिका निभा रहे हैं उसका संपूर्ण श्रेय डॉ. भीमराव अंबेडकर को जाता है।  उन्होंने आह्वान किया कि डॉ अंबेडकर की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारें और आगे बढ़ने का प्रयास करें तभी जाकर हम समाज में एक अच्छे नागरिक की भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम में क्षेत्र के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी भी मौजूद रहे।

Check Also

14 सेक्टर्स के माध्यम से तैयार हुआ विकसित राजस्थान-2047 का रोडमैप – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

विकसित राजस्थान-2047 के लक्ष्यों को लेकर बैठक — विकसित राजस्थान के लक्ष्य की प्राप्ति में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *