विजुअल ट्रीट है यह गाना : अजय-अतुल
‘यह गाना मराठा शासन की समृद्धि का उत्सव मनाता है। इसमें पारंपरिक अनुभव है। वहीं आशु सर ने इसे ऐसे शूट किया है कि यह मराठा शासन की भूली हुई भव्यता को हमारे सामने प्रस्तुत करता है। यह गाना वास्तव में एक विजुअल ट्रीट है।’ इस गाने को करजत के एनडी स्टूडियो में शनिवार वाड़ा का भव्य सेट बनाकर फिल्माया गया है। जिसको आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने डिजाइन किया है।
गाने से जुड़ी खास बातें
पेशवाई वेशभूषा, माहौल और परिवेश से सजा हुआ ‘पानीपत’ का यह गाना 13 दिनों में शूट किया है। राजू खान द्वारा कोरियोग्राफ इस गाने में 1300 डांसर्स हैं, जिनमें पुणे के लेजिम डांसर्स और बुल डांसर्स भी शामिल हैं। गाने को हिंदी-मराठी के शानदार मिश्रण के साथ अजय-अतुल ने कंपोज किया है।