नई दिल्ली. ओयो ने इंडिया ट्रेजर ट्रोव ऑफ कल्चरल ट्रैवल 2022 रिपोर्ट को जारी किया। इसके मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में 3.5 गुना से अधिक की वृद्धि के साथ अन्य सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों के मुकाबले श्रीनगर 2022 में सर्वाधिक बुकिंग वृद्धि हासिल हासिल की गई है। ओयो में प्रॉडक्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्रीरंग गोड़बोले ने कहा वाराणसी, शिरडी, राजस्थान और केरल इस उद्देश्य के लिए 2021 से लगातार शीर्ष बुक किए गए शहरों के रूप में दिखाई दिए हैं। हम स्थानीय स्तर पर चलने वाले होटलों और घर के मालिकों को बढ़ावा देकर स्वरोजगार पैदा करने के लिए लगातार समर्थन करते हैं।
