नई दिल्ली. आयो ने फ्लैगशिप पैट्रन-फेसिंग ऐप को-ओयो लॉन्च किया। ऑल न्यू को ओयो एप में अत्यधिक मात्रा में की गई बुकिंग्स के लिए एक वन क्लिक चेक-इन क्षमता है, ताकि चेक-इन में लगने वाला समय कम से कम हो। कंपनी के चीफ बिजनेस डवलपमेंट ऑफिसर अनुज तेजपाल ने बताया कि ओयो के साथ जुड़कर होटल मालिकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर को-ओयो की संपूर्ण टेक्नॉलॉजी का संग्रह उपलब्ध हो जाता है, जो वो एक ही प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर अपनी इच्छा के अनुरूप प्रोमो चला सकते हैं तथा इसकी अन्य विशेषताओं का उपयोग कर सकते हैं। इसके द्वारा होटल मालिकों और स्टाफ को राजस्व बढ़ाने के लिए आवश्यक टूल्स उपलब्ध होते हैं।
Tags hindi news about oyo oyo hotels news oyo news oyo news in hindi oyo promotional news
Check Also
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन का एआई-पॉवर्ड इंटरैक्टिव अवतार किया पेश
नई दिल्ली। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने देश के सबसे प्रसिद्ध और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन …