नई दिल्ली। भारत और दक्षिणी एशिया में होटल्स, होम्स एवं स्पेसेज़ की सबसे बड़ी चेन ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने ओयो पार्टनर एंगेजमेन्ट नेटवर्क (OPEN) के तहत हैदराबाद, चण्डीगढ़, कोलकाता ओर पुणे में पार्टनर अडवाइज़री काउन्सिल बैठकों के पहले चरण का आयोजन किया। ओयो पार्टनर एंगेजमेन्ट नेटवर्क (OPEN) देश के 500 से अधिक शहरों में 18,000 से अधिक प्राॅपर्टी मालिकों को सहयोग एवं समर्थन प्रदान करने के लिए ओयो की वर्तमान में जारी एकवर्षीय प्रतिबद्धता है। क्षेत्रीय पार्टनर अडवाइज़री काउन्सिल बैठकों का आयोजन देश केे उत्तरी, पूर्वी, दक्षिणी ओर पश्चिमी क्षेत्रों में प्रतिक्रिया प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए किया गया है, जो ऐसे सुझाव एवं दृष्टिकोण पेश करेगी, जो राष्ट्रीय पार्टनर अडवाइज़री काउन्सिल की अगली बैठकों के लिए महत्वपूर्ण होंगे।
ओयो पार्टनर एंगेजमेन्ट नेटवर्क (OPEN) के तहत जुलाई 2019 में स्थापित पहली पार्टनर अडवाइज़री काउन्सिल ने ओयो इण्डिया के मालिकों, ओयो इण्डिया साउथ एशिया के प्रतिनिधियों, थर्ड पार्टी पाॅलिसी एवं कानूनी प्रतिनिधियों को ऐसा मंच उपलब्ध कराया जहां उन्हें देश के ओयो होटल नेटवर्क के हितों पर चर्चा करने तथा भारत के भावी हाॅस्पिटेलिटी उद्योग से जुड़े छोटे-बड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का मौका मिला। नेशनल काउन्सिल के प्रमुख थर्ड पार्टी सदस्यों में शामिल थे- विनोद जुत्शी, आईएएस, पूर्व सचिव, पर्यटन मंत्रालय, वी के दुग्गल, आईएएस, पूर्व गृह सचिव और मणिपुर और मिज़ोरम के पूर्व गवर्नर, एन एस वासन, आईपीएस, पूर्व महानिदेशक, ब्यूरो ऑफ़ पुलिस रीसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट, मिस किरण प्रभाकर, पार्टनर एवं फाउन्डर, पीएवी लाॅ ऑफिस। नेशनल काउन्सिल की पहली बैठक में दिए गए सुझावों के मद्देनज़र रीजनल चैप्टर का आयोजन किया गया।