त्रिपुरा में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए लगभग 450 कर्मियों सहित केंद्रीय राहत और बचाव बल की दस टीम तैनात की गई हैं।
नई दिल्ली. असम और त्रिपुरा में बाढ़ प्रभावित इलाकों से करीबन 3600 लोगों को बचाया जा चुका है। बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए लगभग 450 कर्मियों सहित केंद्रीय राहत और बचाव बल की दस टीम तैनात की गई हैं। बल के प्रवक्ता के अनुसार एनडीआरएफ टीमों ने अब तक राज्य में 3400 से ज्यादा लोगों को खाली कर दिया है और राहत और बचाव अभियान जारी हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल आपदा प्रतिक्रिया बल टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल, भोजन, स्नैक्स और दवाएं भी वितरित की हैं।
असम के कई क्षेत्रों में जल लॉगिंग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 235 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर खाली कर दिया गया है।
Tags assam flood hindi news flood hit in tripura flood in assam tripura flood hindi samachar tripura hindi news
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …