मुम्बई. भारत में बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेन्स को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है। फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी में ये अवॉर्ड मिला है। 25 मिनट की इस फिल्म में उन औरतों की कहानी दिखाई गई है जो सैनिटरी नैपकिन बनाती हैं और स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं को जागरुक करती हैं। ये महिलाएं राजधानी दिल्ली से सटे हापुड़ जिले के एक गांव में रहती हैं। फि ल्म की निर्देशक ईरानी अमरीकी फिल्ममेकर रायका जेहताब्जी हैं। इसकी भारतीय सहनिर्माता गुनीत मोंगा हैं।
