नई दिल्ली। ओरिएंट इलेक्ट्रिक (Orient Electric) ने मेटल-बॉडी वाले सुपरकूलर्स की एक नई रेंज लॉन्च की है, जो मौसम की कठिनतम परिस्थितियों को झेलने में सक्षम है। यह कूलर्स 5000-7000 सीएमएच की एयर डिलीवरी के साथ बेहतरीन कूलिंग सुनिश्चित करते हैं। ये आउटडोर मेटल कूलर्स तापमान में 14 डिग्री तक की कमी करते हैं, क्योंकि इनमे हवा का उच्च एवं 20 फीसदी ज्यादा दूर तक प्रवाह प्रदान करने वाली विशिष्ट एरोफैन टेक्नोलोजी तथा 25 फीसदी अतिरिक्त कूलिंग प्रदान करने वाली अद्वितीय डेंसनेस्ट टेक्नोलॉजी है। इसके अलावा, ये सुपर कूलर्स जीपीएसपी शीट, जंगरोधी पेंट और पाउडर कोटिंग के संयोजन वाली ट्रिपल रस्ट प्रूफिंग के साथ आते हैं जो इसका टिकाऊपन बढ़ाते हैं।
25 फीसदी एक्स्ट्रा कूलिंग
ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड (Orient Electric Limited) के बिजनेस हेड (होम अप्लायंसेज) सलिल कपूर ने कहा कि ये कूलर्स इवैपोरेटिव कूलिंग को बिलकूल नए स्तर पर ले जाते हैं, जिसका श्रेय इनकी अनोखी एरोफैन टेक्नोलोजी को जाता है। यह श्रेय डेंसनेस्ट टेक्नोलॉजी को भी जाता है, जो 25 फीसदी एक्स्ट्रा कूलिंग देती है। इनकी क्षमता 70 लीटर से लेकर 105 लीटर तक है। कंपनी नई सुपरकूलर रेंज पर पूरे भारत में होम सर्विस के साथ 12 महीने की वारंटी दे रही है।