नई दिल्ली. वुडवर्किंग इंडस्ट्री के छठे संस्करण का दिल्लीवुड 2019 का द्विवार्षिक आयोजन 13 से 16 मार्च तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा। दिल्लीवुड 2019 में 35 से अधिक देशों के 550 से अधिक प्रदर्शक आधुनिक अत्याधुनिक तकनीकों, मशीनरी, उपकरण, फिटिंग, सहायक उपकरण, कच्चे माल और फर्नीचर उत्पादन और लकड़ी-आधारित विनिर्माण के लिए उत्पादों का 42000 वर्ग मीटर के स्थान में प्रदर्शन करेंगे। जो इसे भारत का सबसे बड़ा वुडवर्किंग इंडस्ट्री का शो बनाता है। इस शो में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और राजस्थान क्षेत्र के बाजार से भारी मात्रा में कारोबार की अपेक्षा जताई जा रही है। वुडवर्किंग इंडस्ट्री भारतीय अर्थव्यवस्था के सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्र में से एक है। विश्व बैंक के एक अध्ययन के अनुसार भारत के संगठित फर्नीचर उद्योग में अगले कुछ वर्षों में 20 प्रतिशत प्रतिवर्ष की वृद्धि होने की उ मीद है और 2019 तक इसके 32 बिलियन यूएस डॉलर पार करने का अनुमान है, जबकि लग्जरी फर्नीचर बाजार में 2020 तक 27.01 बिलियन डॉलर की वृद्धि होने की उम्मीद है।
Tags great event hindi news for delhiwood organisation hindi samachar Organizing sixth edition of Delhiwood woodworking industry's sixth edition
Check Also
दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी
चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाए गए अफ्रीकी हाथी, अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट …