जयपुर. सेंट्रल पिंक स्क्वायर मॉल में लकी ड्रा आयोजित के तहत पसंदीदा खिलाडिय़ों ने शिरकत की एवं सेंट्रल के ग्राहकों से रूबरू हुए। खिलाडिय़ों में राहुल त्रिपाठी, जोफ्फारा आर्चर एवं धवल कुलकर्णी मौजूद थे। ग्राहकों का उत्साह बढ़ते ही जा रहा था। सेंट्रल के जनरल मैनेजर प्रशांत दीक्षित, एस.जी.एम किशन वीर सिंह एवं पिंक स्क्वायर मॉल के जनरल मैनेजर विकास जोशी ने खिलाडिय़ों को राजस्थानी अंदाज में साफा पहना कर उनका स्वागत किया।
