शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 09:43:46 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम और कॉर्निंग इंटरनेशनल ने मोबाइल उपकरणों के लिए “मेड इन इंडिया” तैयार कवर ग्लास पार्ट्स बनाने के लिए संयुक्त उद्यम की घोषणा की

ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम और कॉर्निंग इंटरनेशनल ने मोबाइल उपकरणों के लिए “मेड इन इंडिया” तैयार कवर ग्लास पार्ट्स बनाने के लिए संयुक्त उद्यम की घोषणा की

नई दिल्ली- भारत की अग्रणी दूरसंचार एवं विनिर्माण समूह ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम लिमिटेड और मोबाइल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लीकेशंस के लिए ग्लास एवं ग्लास सेरामिक मैटेरियल्स में विश्व की अग्रणी नवप्रवर्तक कंपनी कॉर्निंग इंटरनेशनल कॉरपोरेशन ने मोबाइल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के लिए उच्च गुणवत्ता के तैयार कवर ग्लास पार्ट्स का निर्माण करने के उद्देश्य से भारत की पहली विनिर्माण इकाई लगाने के लिए एक संयुक्त उद्यम की आज घोषणा की।

नवप्रवर्तन और प्रौद्योगिकीय उत्कृष्टता की साझा प्रतिबद्धता को लेकर ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम और कॉर्निंग का यह संयुक्त उद्यम, भारत सरकार की मेक इन इंडिया की पहल को मजबूती प्रदान करते हुए भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पारितंत्र का विस्तार करने में मदद करेगा।

इस संयुक्त उद्यम के तहत इन कंपनियों का रणनीतिक लक्ष्य भारत में एक विश्वस्तरीय विनिर्माण इकाई स्थापित करना है जो अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और प्रक्रियाओं से लैस होगी। इस गठबंधन से मोबाइल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य कवर ग्लास एप्लीकेशंस में उपयोग के लिए तैयार कवर ग्लास पार्ट्स का देश में ही विनिर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा जिससे अगली पीढ़ी के मोबाइल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जरूरतों पूरी की जा सकेंगी।

यह संयुक्त उद्यम ऑप्टिमस के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार बाजार के विनिर्माण ज्ञान और घरेलू उद्योग के गहरे अनुभव एवं कॉर्निंग की उन्नत ग्लास टेक्नोलॉजी में वैश्विक दक्षता के बीच एक शक्तिशाली तालमेल रेखांकित करता है। इन ताकतों को मिलाकर इस संयुक्त उद्यम की आकांक्षा ना केवल भारत में कवर ग्लास विनिर्माण एवं क्षमताओं को स्थापित करने की है, बल्कि भारत के तेजी से बढ़ रहे प्रौद्योगिकी क्षेत्र में रोजगार का सृजन करने एवं कौशल विकास करने की भी है।

ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम लिमिटेड के चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ने कहा, “इस देश में बढ़ते विनिर्माण पारितंत्र में सक्रियता के साथ योगदान करना हमारे लिए गर्व का विषय है। इस संयुक्त उद्यम के साथ जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम और आत्मनिर्भर भारत पहल के विजन के अनुरूप है, हम वैश्विक और स्थानीय ब्रांडों के लिए विश्व स्तरीय उच्च गुणवत्ता के उत्पाद उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध हैं। इस नयी यात्रा को शुरू करते हुए हमारा इरादा अगले पांच वर्षों में मोबाइल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उपयोग के लिए फिनिश्ड कवर ग्लास पार्ट्स का विनिर्माण करने वाली शीर्ष कंपनियों में से एक बनकर उभरना है। नवप्रवर्तन, डिजाइन एवं विनिर्माण में हमारी सामूहिक विशेषज्ञता से इन ब्रांडों के लिए समग्र समाधान उपलब्ध होगा

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *