नई दिल्ली। ओप्पो रेनो 2जेड भारत में मिलना शुरू हो गया है। इसमें क्वाड कैमरा है। ओप्पो रेनो 2जेड मीडियाटेक हीलियो पी90 प्रोसेसर वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है। इसका मूल्य 29,990 रुपए है। यह स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर्स तथा ऑनलाईन स्टोर्स जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। ओप्पो रेनो 2जेड में 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप है, जो अल्ट्रा क्लियर इमेज प्रदान करता है। इसमें रात में स्पष्ट शॉट्स के लिए अल्ट्रा डार्क मोड है। यह शून्य प्रकाश की स्थिति में भी स्पष्ट शॉट लेता है और ऑन-द-गो सुपर स्टेबल वीडियो के लिए अल्ट्रा स्टेडी वीडियो प्रदान करता है। फ्रंट में इस स्मार्टफोन में ओप्पो का लोकप्रिय 16 मेगापिक्सल का राइजिंग कैमरा है। वर्टिकल राइजिंग फ्रंट कैमरा मॉड्यूल फोन के टॉप सेंटर में स्थित है और यह 0.74 सेकंड में स्लाइड कर सकता है। रेनो 2जेड में एमटीके पी90 प्रोसेसर है, जिसमें सबसे शक्तिशाली एआई पॉवर हाउस है। यह बेहतर कैमरा क्षमताओं के साथ गेमिंग का शानदार अनुभव प्रदान करता है। रेनो 2जेड 8 जीबी256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है।
