नई दिल्ली। ओप्पो ने भारत में ए15 (Oppo A15 Mobile) का लॉन्च किया। कंपनी ने ए53 की सफलता के बाद ओप्पो ए15 को लॉन्च किया है। ए15 में 3डी कव्र्ड बॉडी डिजाइन के साथ निर्मित इस डिवाइस में एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप, 6.52-इंच की वॉटरड्रॉप स्क्रीन और 4230 एमएएच की विशाल बैटरी है। यह डिवाइस 3जीबी/32जीबी वैरिएंट में 10,990 रुपए में (Oppo A15 3GB/32GB) मिलेगी। इसमें एआई ट्रिपल कैमरा एवं इंटैलिजेंट ब्यूटीफिकेशन एलगोरिद्म है।
क्लोज-अप शॉट्स…पोर्टेउट फोटो
ओप्पो ए15 अपने 13एमपी के मुख्य कैमरा द्वारा जीवन के सर्वश्रेष्ठ क्षणों को कैप्चर कर सकता है। इसमें क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2एमपी का मैक्रो लेंस है, जो 4 सेमी. नजदीक से भी बेहतरीन फोटो ले सकता है। पोर्टेउट फोटो में ज्यादा डेप्थ देने के लिए इसमें 2एमपी का डेप्थ कैमरा है, जो बैकग्राउंड में प्राकृतिक बोके इफेक्ट का समावेश करता है।