शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 06:26:45 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / ओप्पो ने एआई ट्रिपल कैमरे के साथ ए15 लॉन्च
Oppo launches A15 with AI triple camera

ओप्पो ने एआई ट्रिपल कैमरे के साथ ए15 लॉन्च

नई दिल्ली। ओप्पो ने भारत में ए15 (Oppo A15 Mobile) का लॉन्च किया। कंपनी ने ए53 की सफलता के बाद ओप्पो ए15 को लॉन्च किया है। ए15 में 3डी कव्र्ड बॉडी डिजाइन के साथ निर्मित इस डिवाइस में एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप, 6.52-इंच की वॉटरड्रॉप स्क्रीन और 4230 एमएएच की विशाल बैटरी है। यह डिवाइस 3जीबी/32जीबी वैरिएंट में 10,990 रुपए में (Oppo A15 3GB/32GB) मिलेगी। इसमें एआई ट्रिपल कैमरा एवं इंटैलिजेंट ब्यूटीफिकेशन एलगोरिद्म है।

क्लोज-अप शॉट्स…पोर्टेउट फोटो

ओप्पो ए15 अपने 13एमपी के मुख्य कैमरा द्वारा जीवन के सर्वश्रेष्ठ क्षणों को कैप्चर कर सकता है। इसमें क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2एमपी का मैक्रो लेंस है, जो 4 सेमी. नजदीक से भी बेहतरीन फोटो ले सकता है। पोर्टेउट फोटो में ज्यादा डेप्थ देने के लिए इसमें 2एमपी का डेप्थ कैमरा है, जो बैकग्राउंड में प्राकृतिक बोके इफेक्ट का समावेश करता है।

Oppo Reno 4 Pro गैलेक्टिक ब्लू एडिशन नए डिजाइन में

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *