नई दिल्ली। स्मार्ट डिवाइस ब्रांड ओप्पो (Oppo Mobile) ने अपने कम्युनिटी प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस प्लेेटफॉर्म के जरिए ओप्पो (Oppo Mobile) टेक्नोलॉजी के दीवानों से जुड़ेगी और विभिन्न टच प्वॉइंट्स को सक्षम बनाएगी। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने और लोगों को सशक्त बनाने के ब्रांड के प्रयासों के अनुरूप, यह संवादपरक प्लेटफॉर्म यूजर्स को मिलकर काम करने, शेयर करने और सीखने की सहूलियत देगा और उन्हें सभी उत्पादों और सेवाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा।
टेक्नोलॉजी लोगों को सक्षम बनाये
ओप्पो इंडिया (Oppo India) के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर दमयंत सिंह खनोरिया (Damayant Singh Khanoria) ने कहा कि ओप्पो (Oppo Mobile) में हमने लगातार यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि टेक्नोलॉजी लोगों को सक्षम बनाये और उनके साथ कनेक्ट हो, ताकि उन्हें अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ मिले। हम प्रशंसकों को अपने अहसास साझा करने और खुद को व्यक्त करने और ओप्पो के नवीनतम नवाचारों के बारे में जानने की एक जगह देकर क युनिटी के लिए प्लेटफॉर्म प्रस्तुत करके रोमांचित हैं।