नई दिल्ली। स्मार्टफोन डिवाइस ब्रांड ओप्पो ने भारतीय बाजार में ए53 (Oppo A53) को लॉन्च किया। ए53 ओपो (Oppo A53) का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें एक पॉकेट फ्रेंडली सेगमेंट में 90हट्र्ज रिफ्रेश रेट और 120हट्र्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ-साथ 6.5 इंच की पंच होल-डिसप्ले, 5000 एमएएच बैटरी और 18वाट फास्ट चार्जिंग मौजूद है।
Oppo A53 Price and features
यह डिवाइस 6जीबी/128जीबी और 4जीबी/64जीबी वेरिएंट में क्रमश: 15,450 रुपए और 12,990 रुपए की कीमत पर उपलब्ध होगा। 3डी-कर्वड इरीडिसेंट (इंद्रधनुषी) वेव डिजाइन के साथ तैयार किए गए, ओप्पो ए53 में 16एमपी एआई फ्रंट कैमरा (OPpo A53 front camera) और 13एमपी एआई ट्रिपल रीयर कैमरा के साथ पैक किया गया है जो एक प्रोफेशनल बोकेह इफैक्ट के साथ स्पष्ट विवरणों को कैप्चर करता है। उपभोक्ताओं के लिए ऑफलाइन स्टोर में कई ऑफर उपलब्ध होंगे।