शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 02:57:27 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / ओप्पो एलिवेट के दूसरे सीज़न का सफल समापन

ओप्पो एलिवेट के दूसरे सीज़न का सफल समापन

नई दिल्ली| ओप्पो इंडिया ने अपने ओप्पो एलिवेट प्रोग्राम का दूसरा संस्करण पूरा कर लिया है। ओप्पो एलिवेट के 2022 के संस्करण में प्रतिभागियों की संख्या में दोगुना वृद्धि दर्ज की गई। हैदराबाद में आयोजित डेमो डे में भारत के शीर्ष 10 टेक्नॉलॉजी स्टार्टअप्स को डिजिटल हैल्थ एवं एक्सेसिबल टेक्नॉलॉजी में अपने इनोवेटिव टेक समाधानों के प्रस्ताव उद्योग के प्रतिष्ठित ज्यूरीगणों के सामने रखने का अवसर मिला। भारत के शीर्ष चार विजेता अपने इनोवेशन ओप्पो रिसर्च इंस्टीट्यूट इनोवेशन एक्सलरेटर के ग्लोबल फाईनल में प्रस्तुत करेंगे, जिसमें उन्हें 46,000 डॉलर जीतने का मौका मिलेगा। इसका आयोजन इस साल के अंत तक होगा। ओप्पो इंडिया के वीपी एवं आरएंडडी हेड, तस्लीम आरिफ ने कहा, ”हमें ऐसी कंपनियों की जरूरत है, जिनके प्रमुख मूल्य गुणों से युक्त इनोवेशन का समर्थन करते हों और जो दुनिया को एक अलग नजर से देखते हों। स्टार्टअप्स में इनोवेशन और सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करने का स्वाभाविक गुण होता है। ओप्पो इन स्टार्टअप्स के साथ मिलकर न केवल उन्हें सफल होने के लिए मार्गदर्शन देगा, बल्कि उनके मानवतापूर्ण इनोवेशन को ग्राहकों तक पहुँचाकर उनका जीवन बदलने में सहयोग भी करेगी। हम भारत के स्टार्टअप्स की सफलता के लिए एक मंच बनना और परिवेश का महत्व बढ़ाना चाहते हैं। ओप्पो रिसर्च इंस्टीट्यूट इनोवेशन एक्सलरेटर और ओप्पो के एलिवेट प्रोग्राम के द्वारा ओप्पो बेहतरीन टेक स्टार्टअप्स को मेंटर करता रहेगा और लोगों को सेहतमंद एवं प्रसन्न जिंदगी बिताने में मदद करने के लिए नए इनोवेशन प्रस्तुत करता रहेगा।

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *