8वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
नई दिल्ली। पोस्ट ऑफिस की डिमांड में मोदी सरकार के आने के बाद लगातार तेज़ी आ रही है. पहले लोग पोस्ट ऑफिस जाने से कतराते थे, लेकिन अब लोग पोस्ट ऑफिस जाने लगे हैं. बता दें कि भारत में 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं, इसके बावजूद अभी कई इलाके ऐसे हैं, जहां पोस्ट ऑफिस नहीं है. पोस्टल डिपार्टमेंट पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए लोगों को फ्रेंचाइजी दे रहा है, जिसके जरिये वे अच्छी कमाई कर सकते हैं. आइये आपको बताते हैं कि कैसे ले सकते हैं और कैसे ले सकते हैं ये फ्रेंचाइजी.
फ्रेंचाइजी लेकर आप कर सकते हैं इन चीजों का बिज़नेस
अगर आप भी यह फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपको केवल 5000 रुपए का मिनिमम सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा. फ्रेंचाइजी के जरिए ग्राहकों को स्टांप, स्टेशनरी, स्पीड पोस्ट आर्टिकल्स, मनी ऑर्डर की बुकिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी और यही सुविधाएं एक तय कमीशन के साथ फ्रेंचाइजी लेने वाले की रेगुलर इनकम का जरिया बनेंगी.
8वीं पास शुरू कर सकते हैं ये बिज़नेस
इंडिया पोस्ट फ्रेंचाइजी स्कीम का लाभ कम पढ़े-लिखे लोग भी ले सकते हैं, क्योंकि फ्रेंचाइजी लेने के लिए इंडिया पोस्ट ने मिनिमम क्वालिफिकेशन 8वीं पास तय की है. आगे जानिए किस सर्विस पर कितना पर मिलेगा आपको कितना कमीशन-
ये लोग भी ले सकते हैं फ्रैंचाइजी
इसके अलावा नई शुरू होने वाली शहरी टाउनशिप, स्पेशल इकोनॉमिक जोन, नए शुरू होने वाले इंडस्ट्रियल सेंटर, कॉलेज, पॉलिटेक्निक्स, यूनिवर्सिटीज, प्रोफेशनल कॉलेज आदि भी फ्रेंचाइजी का काम ले सकते हैं. फ्रेंचाइजी लेने के लिए फॉर्म सबमिट करना होता है. सिलेक्ट हुए लोगों को डिपार्टमेंट के साथ MOU साइन करना होगा. फॉर्म व अधिक जानकारी https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf से ली जा
सकती है.