मध्यप्रदेश. एप के जरिए सरकारी नौकरी की तैयारी की जा सकती है। ऑनलाइन तैयारी एप के जरिए पिछले वर्ष कई स्टूडेंट्स सफल हुए जिनमें से एक परोमिता थी। परोमिता ने बताया कि बी कॉम करने के बाद उन्होंने सरकारी बैंक में नौकरी करने का मन बना लिया था लेकिन उमीद से पहले शादी हो जाने की वजह से उनके इस सपने में रुकावट आ गई। परोमिता ने बताया कि तैयारी के दौरान अपने कमजोर क्षेत्रों को सुधारने के लिए मैंने ऑनलाइन तैयारी ऐप की मदद ली और मैंरी बैंक में नौकरी लग गई। ऐप के जरिए छात्र ३५ परीक्षाओं की अध्ययन सामग्री और 1000 मॉक टेस्ट पेपर केवल 1499 रुपये में ले रहे हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन तैयारी एप का सालाना सबस्क्रिपशन प्लान भी लिया जा सकता है।
