नई दिल्ली। इस वैश्विक महामारी (Corona Virus) ने जीने के ढंग में कई बदलाव किए हैं। गूगल की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming) व्यवसाय 2021 तक 1.1 बिलियन तक पहुंच जाएगा, जिसमें भारत की अहम भूमिका रहेगी। भारत विश्व के पांच सबसे बड़े मोबाइल गेमिंग (Online gaming) मार्केट्स में से एक है, जिसमें कुल 300 मिलियन गेमर्स (300 million gamers) हैं।
लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन गेमिंग का बाजार बढ़ा
लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming) का बाजार तेजी से बढ़ा है। 25 मार्च से मई 3 के बीच गेमिंग एप्लीकेशन डाउनलोड होने की संख्या बहुत बढ़ गई है। कुल 197 मिलियन लोगों ने इन एप्लिकेशन्स को डाउनलोड किया है। मल्टी-प्लेयर गेम्स जैसे पबजी, लूडो, कैरम, और इंस्टेंट रिवाड्र्स (PUBG, LUDO, CARROM) वाले खेलों में खासकर वृद्धि देखने को मिली है। माय टीम 11 (My Team 11) के सीईओ विनीत गोदारा ने कहा कि बाजार में ऑनलाइन क्विज गेम की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है।