सोमवार, अप्रैल 07 2025 | 11:29:56 PM
Breaking News
Home / राजकाज / गोवा में 170 रुपए प्रति किलो पर पहुंची प्याज, मंत्री बोले – इसी कारण कम आ रहे टूरिस्ट

गोवा में 170 रुपए प्रति किलो पर पहुंची प्याज, मंत्री बोले – इसी कारण कम आ रहे टूरिस्ट

panji (पणजी)| गोवा के बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो के अनुसार गोवा में पर्यटन क्षेत्र में आई कमी का कारण आर्थिक मंदी नहीं, बल्कि प्याज की कीमतों में वृद्धि है, जिसके चलते राज्य में कम पर्यटक आए।

प्याज और मिर्च की जगह गोभी और मिर्च दी जा रही

लोबो ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा, “इस साल गोवा में कम पर्यटक आए। भारतीय पर्यटक खाने के साथ प्याज और मिर्च की मांग करते हैं। बढ़ी कीमतों के कारण उन्हें इसके स्थान पर गोभी और मिर्च दी जा रही है।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक लोबो कई रेस्टोरेंट, लाउंज बार्स और होटलों के मालिक हैं। लोबो कलांगुते विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं, जहां राज्य के सबसे लोकप्रिय समुद्र तट कलांगुते, बागा और कैंडोलिम स्थित हैं। गोवा में भी पिछले कुछ हफ्तों से प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। रिटेल माकेर्ट में शुक्रवार को प्याज की कीमत 170 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

 दिल्ली- एनसीआर में थोक में प्याज 80 रुपए किलो

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देशभर में प्याज का भाव बढ़ा हुआ है। शनिवार 07 दिसंबर को दिल्ली- एनसीआर में थोक में प्याज 80 रुपए किलो और खुदरा में 100 रुपए प्रति किलो के आसपास रही। देश के ज्यादातर हिस्सों में प्याज का भाव 100 रुपए प्रति किलो के आसपास पहुंच चुका है। कुछ राजनीतिक संगठनों ने कुछ जगहों पर लोगों को सस्ती प्याज बेचने की पहल शुरू की थी लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है। माना जा रहा दिसंबर माह के अंत तक प्याज के भाव में इसी तरह तेजी देखने को मिलेगी।

Check Also

प्रदेश वरिष्ठ नागरिक संघ के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन में शरीक हुईं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

वृद्ध जनों के लिए सरकारी घोषणाऐं धरातल पर उतरें इसके लिए सरकार कर रही है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *