जयपुर। OnePlus Nord को लॉन्च कर दिया गया है. नए फोन को कंपनी ने अपनी किफायती स्मार्टफोन की प्रोडक्ट लाइन में पहला फोन बताया है. फोन में बैक पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी भी मिलती है. फोन के तीन वेरिएंट पेश किए गए हैं. फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये रखी गई है.
OnePlus Nord की कीमत
OnePlus Nord की भारत में शुरुआती कीमत 24,999 रुपये इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के लिए है. फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन को भारत में अमेजन और OnePlus.in से खरीदा जा सकता है. हालांकि, शुरुआत में केवल 8GB रैम और 12GB वेरिएंट पेश किए जाएंगे. 6GB + 64GB वर्जन सितंबर में आएगा.
OnePlus Nord की कैमरा क्वालिटी
OnePlus Nord में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.75 लेंस के साथ मौजूद है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.25 अपर्चर के लेंस के साथ है. इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. दोनों f/2.4 अपर्चर के साथ हैं. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए OnePlus Nord में फ्रंट पर डुअल सेल्फी फ्रंट कैमरा है. इसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/2.45 लेंस के साथ और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.45 लेंस के साथ मौजूद है.