शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 08:32:28 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / कोरोना के चलते Ola-उबर ने बंद की ये सुविधा…

कोरोना के चलते Ola-उबर ने बंद की ये सुविधा…

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस का कहर जारी है। इसकी मार देश के लगभग हर बड़े सेक्टर पर पड़ी है। इसके असर से कैब सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनियां ओला और उबर भी अछूती नहीं हैं। बीते कुछ दिनों में इन दोनों कंपनियों की बुकिंग में बड़ी गिरावट आई है। इस बीच ओला और उबर दोनों ने शेयरिंग राइड पर भी रोक (Ban on ‘share’ and ‘pool’ service of cab service) लगा दी है। मतलब ये कि जो लोग ओला की ‘शेयर’ और उबर की ‘पूल’ सर्विस का लाभ लेते थे, वो अस्थायी तौर पर नहीं ले सकेंगे।

‘ओला शेयर’ सुविधा अस्थायी तौर पर बंद

ओला ने एक बयान में कहा, ‘‘कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की कोशिशों के तहत कंपनी ‘ओला शेयर’ सुविधा को अगली सूचना तक अस्थायी तौर पर बंद कर रही है। कंपनी ने कहा कि उसकी माइक्रो, मिनी, प्राइम, रेंटल और आउटस्टेशन सेवाएं जारी रहेंगी। इसी तरह, उबर की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘कोरोना वायरस के कारण हम प्रतिबद्ध हैं। इसलिए जिन शहरों में हम सेवाएं देते हैं, उन शहरों में उबर पूल की सेवाएं निलंबित रहेंगी।

कैब सर्विस की ‘शेयर’ और ‘पूल’ सर्विस पर भी रोक

ओला और उबर , दोनों कंपनी की इन ‘शेयर’ और ‘पूल’ सर्विस के तहत एक ही रास्ते पर सफर करने वाले कई यात्रियों को एक साथ यात्रा करने की सुविधा मिलती है। इस यात्रा सेवा में किराया काफी कम लगता है। यही वजह है कि मेट्रो सिटीज में इस सुविधा की भारी डिमांड रहती है। बता दें कि दुनियाभर के लिए मुसीबत बन चुके कोरोना वायरस की वजह से 10,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी। इसका असर भारत पर भी पड़ा है और अब तक 200 से ज्यादा पॉजिटिव केस आए हैं। इस वजह से देश में 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है।

Check Also

OPPO India introduces Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition to make this festive season special

OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन

नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *