मुंबई . डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (डीएसपीआइएम) ने डीएसपी इंडिया टाइगर फंड (द इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ एंड इकॉनमिक रिफॉम्र्स फंड) के ओल्ड फंड ऑफरिंग (ओएफओ) की घोषणा की है। यह फंड आर्थिक चक्र और आर्थिक सुधारों में ग्रोथ की रिकवरी का लाभ उठाने का अवसर प्रदान करता है। इसमें अगले 3-5 वर्षों के दौरान खर्च को लेकर साफ स्थिति नजर आ रही है। डीएसपी इनवेस्टमेंट मैनेजर्स के सीईओ और एमडी कल्पेन पारेख ने कहा, ‘डीएसपीआईएम इस पूंजीगत व्यय चक्र (कैपेक्स साइकल) में ऑटोमेशन और डिजिटलाइजेशन, डेटा सेंटर, नवीकरणीय ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहन जैसे नई उभरती थीम को भी देख रहा है।