सोमवार, मार्च 10 2025 | 07:51:23 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / ओबीपीपी एसोसिएशन ने SEBI और अन्य बाजार भागीदारों के साथ मिलकर लॉन्च किया ‘Bond Central’
ऑनलाइन बॉन्ड प्लेटफॉर्म प्रोवाइडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया

ओबीपीपी एसोसिएशन ने SEBI और अन्य बाजार भागीदारों के साथ मिलकर लॉन्च किया ‘Bond Central’

भारत के कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में पारदर्शिता, पहुंच और कार्यक्षमता को बढ़ावा देने की पहल

 

मुंबई. ऑनलाइन बॉन्ड प्लेटफॉर्म प्रोवाइडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (OBPPAI – https://obppindia.com/), भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI), एनएसई, बीएसई, एनएसडीएल और सीडीएसएल के सहयोग से ‘Bond Central’ (https://bondcentral.in/) लॉन्च किया है। यह एक क्रांतिकारी पहल है, जिसका उद्देश्य भारत के कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार को अधिक पारदर्शी, सुलभ और निवेशकों के लिए लाभदायक बनाना है।

 

पिछले एक वर्ष में, OBPP प्लेटफॉर्म की शुरुआत के बाद से कॉरपोरेट बॉन्ड और SDIs में मासिक लेन-देन में 327% की वृद्धि दर्ज की गई है। (स्रोत: BSE)

 

Bond Central का लक्ष्य कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में सूचनाओं की कमी को दूर करना और निवेशकों को जागरूक बनाना है। यह SEBI के उस विजन के अनुरूप है, जो भारत के कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार को मजबूत करने और खुदरा निवेशकों को स्थिर निवेश विकल्प प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रहा है।

Bond Central की प्रमुख विशेषताएं

 

व्यापक बॉन्ड लिस्टिंग – यह प्लेटफॉर्म एक्सचेंजों और जारीकर्ताओं (इश्यूर्स) के बीच कॉरपोरेट बॉन्ड्स की एकीकृत जानकारी प्रदान करता है, जिससे निवेशक आसानी से बॉन्ड की खोज और तुलना कर सकते हैं। बेहतर निर्णय लेने में मदद – खुदरा निवेशकों को कॉरपोरेट बॉन्ड्स की कीमतों की तुलना सरकारी प्रतिभूतियों (G-Secs) और अन्य निश्चित-आय सूचकांकों (Fixed Income Indices) से करने का अवसर मिलेगा। विस्तृत जोखिम मूल्यांकन – यह प्लेटफॉर्म निवेशकों को बॉन्ड दस्तावेज़ों, खुलासों और जोखिम विश्लेषण जैसी महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच प्रदान करता है, जिससे वे निवेश के बारे में अधिक सूचित निर्णय ले सकते हैं। पारदर्शिता में वृद्धि – Bond Central डेटा मानकीकरण के जरिए सूचना विषमता को कम करता है और निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद माहौल तैयार करता है।

 

उद्योग जगत ने किया Bond Central का स्वागत

 

OBPP एसोसिएशन की चेयरपर्सन और IndiaBonds की सह-संस्थापक, श्रीमती अदिति मित्तल ने कहा: “भारत के कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार की पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए निवेशकों को स्पष्टता, आत्मविश्वास और पहुंच की जरूरत है – Bond Central इन सभी जरूरतों को पूरा करता है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि कॉरपोरेट बॉन्ड्स और SDIs में निवेश अन्य परिसंपत्तियों (Asset Classes) की तरह ही सरल और सुगम बने।”

 

OBPP के निदेशक और Grip Invest के सह-संस्थापक, आशिष जिंदल ने कहा: “Bond Central भारत में कॉरपोरेट बॉन्ड निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हम डेटा, मूल्य निर्धारण, तुलना और जोखिम अंतर्दृष्टि को एकीकृत करके एक पारदर्शी, डेटा-संचालित पारिस्थितिकी तंत्र तैयार कर रहे हैं, जिससे निवेशकों को सशक्त बनाया जा सके।”

 

निवेशकों की भागीदारी को मिलेगा बढ़ावा

 

Bond Central के माध्यम से भारत के कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ेगी, बाजार अवसंरचना मजबूत होगी, और एक संतुलित निवेश पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलेगा। यह SEBI के ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण में योगदान देगा।

 

OBPP एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बारे में

ऑनलाइन बॉन्ड प्लेटफॉर्म प्रोवाइडर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (OBPPAI) भारत में SEBI-पंजीकृत प्लेटफॉर्म्स का प्रतिनिधित्व करता है, जो ऑनलाइन बॉन्ड खरीदने और बेचने की सुविधा प्रदान करते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता को बढ़ावा देना, निवेशकों की सुरक्षा को मजबूत करना और बॉन्ड बाजार के विकास का समर्थन करने वाली नीतियों की वकालत करना है।

Check Also

टाटा पावर रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड और ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का समझौता

टाटा पावर रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड और ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का समझौता

ग्रामीण भारत में स्वच्छ ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा   कोच्चि: टाटा पावर कंपनी (TPC) की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *