जयपुर. एनटीपीसी ने फ्लाई ऐश के उपयोग को बढ़ाने के लिए भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई ) की टीम के साथ एनटीपीसी कहलगांव से अंतर्देशीय जलमार्गों के माध्यम से फ्लाई ऐश के परिवहन की संभावनाओं को तलाशा। फ्लाई ऐश का दीर्घकालिक उपयोग एनटीपीसी की महत्वपूर्ण पहल है। फ्लाई ऐश को एनटीपीसी कहलगांव से पूर्वोत्तर राज्यों में स्थित सीमेंट संयंत्रों तक भारतीय रेलवे वैगनों के माध्यम से 40 किलो के थैलों में नियमित रूप से पहुंचाया जा रहा है। यह पहल फ्लाई ऐश के उपयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ और प्रोत्साहन प्रदान करेगी।
