नई दिल्ली.भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने अब तक का सबसे अधिक त्रैमासिक उत्पादन 69.2 बीयू दर्ज किया है जबकि इससे पहले अधिकतम उत्पादन 68.6 बीयू हुआ था जो वित्तीय वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में दर्ज किया गया था। पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में उत्पादन में 7.45 फीसदी की वृद्धि हुई है। एनटीपीसी ग्रुप ने अब तक का सबसे अधिक त्रैमासिक उत्पादन 76.9 बीयू दर्ज किया है जबकि इससे पहले अधिकतम उत्पादन 76.1 बीयू था। इस आकड़ों से स्पष्ट है कि कंपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एनटीपीसी जॉइन्ट वेंचर स्टेशन ने भी अब तक का अधिकतम त्रैमासिक उत्पादन 7701 एमयू दर्ज किया है। इस तिमाही में नवीकरणी ऊर्जा का भी अधिकतम 411.24 एमयू उत्पादन दर्ज किया गया है।
Tags hindi news for ntpc hindi samachar ntpc energy production growth ntpc growth increases
Check Also
सेल्सफोर्स ने तीव्र वृद्धि करते हुए भारत में अपना विस्तार किया
सेल्सफोर्स इंडिया ने 31 मार्च को समाप्त हुए साल के लिए राजस्व में पिछले वर्ष …