गंधीनगर. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (एनएसई आईएफएससी) ने एचडीएफसी बैंक के सहयोग से ट्रेडिंग शुरू किया है। इस लॉन्च के बाद, भारतीय खुदरा निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित उदारीकृत प्रेषण योजना के अंतर्गत एनएसई आईएफएससी प्लेटफॉर्म पर लेनदेन कर सकेंगे। आइएफएससीए के चेयरमैन इंजेती श्रीनिवास ने कहा कि एनएसई आईएफएससी प्राप्तियों में लॉन्च की गई ट्रेडिंग एक अच्छी पहल है।
