रविवार, अप्रैल 06 2025 | 05:20:40 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / नोकिया की रिपोर्ट में पिछले पांच वर्ष में भारत में मोबाइल डेटा उपयोग में तीन गुना वृद्धि दर्ज
Nokia reports three-fold increase in mobile data usage in India in last five years

नोकिया की रिपोर्ट में पिछले पांच वर्ष में भारत में मोबाइल डेटा उपयोग में तीन गुना वृद्धि दर्ज

नयी दिल्ली. नोकिया ने अपने वार्षिक मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स (nokia mobile broadband index) (एमबीआईटी) रिपोर्ट में आज घोषणा की कि भारत में मोबाइल डेटाट्रैफिक पिछले पांच वर्ष में 3.2 गुना से अधिक बढ़ा है। इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि देशभर में मोबाइल डेटा उपयोग प्रति माह 2018 के4.5 एक्साबाइट्स से बढ़कर 2022 में 14.4 एक्साबाइट्स पहुंच गया है। नोकिया की रिपोर्ट में मोबाइल डेटा खपत और वृद्धि, 4जी से 5जी की ओर रूख और निजी नेटवर्क के साथ 5जी के एंटरप्राइस द्वारा अपनाने के लिए संभावनाओंसहित भारतीय मोबाइल बाजार के मूल्यांकन के बारे में कई चीज़े शामिल हैं।

5जी की वाणिज्यिक लांचिंग के साथ मोबाइल डेटा की खपत बढ़ने का भी संकेत

इसके अलावा, अक्टूबर, 2022 में इस देश में 5जी की वाणिज्यिक लांचिंग के साथ मोबाइल डेटा की खपत बढ़ने का भी संकेत मिला है क्योंकि संचार सेवाप्रदाताओं ने 5जी नेटवर्क (5G network) की तैनाती की और तेजी से नए क्षेत्रों में विस्तार किया। साथ ही इस देश में कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक के करीब 100 फीसद के लिएअब 4जी और 5जी का योगदान हो गया है। इसके साथ ही, प्रति यूज़र औसत डेटा का उपभोग 2018 के बाद से तेजी से बढ़कर 2022 में 19.5 जीबी पहुंच गया है जोकि 6600 गानों के बराबर है। एकसमेकित स्तर पर भारत में कुल मोबाइल डेटा उपभोग वर्ष 2024 तक दोगुना से अधिक होने का अनुमान है। वर्ष 2022 में सात करोड़ से अधिक 5जी उपकरणोंके भारत भेजे जाने का अनुमान है जिससे इस बाजार में 5जी के लिए तेजी का रूख होने का संकेत मिलता है।

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड 13 शहरों में 900 से अधिक ई-बसों का संचालन करेगा, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत

New delhi. भारत में बी2जी, बी2बी और बी2सी क्षेत्रों में अग्रणी बस यात्री गतिशीलता कंपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *