नई दिल्ली। होम ऑफ नोकिया फोंस, एचएमडी ग्लोबल (Nokia Mobiles) ने त्योहारों से पहले देश में चार नए फोन लॉन्च किए। नोकिया सी3 (Nokia C3) दुनिया में सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है। यह नोकिया सी सीरीज (Nokia C-Series) का हिस्सा है और इसमें विशाल स्क्रीन, पूरा दिन चलने वाली बैटरीपप, बेहतरीन कैमरा एवं एंड्रॉयड 10 का अनुभव है। नोकिया 5.3 को बेहतरीन परफॉर्मेंस, शानदार क्वाड कैमरा, 6.55 की स्क्रीन है।
ये Nokia Mobiles भारत में हुए लॉन्च
एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जुहो सरविकास ने कहा कि हमने नोकिया सी3 (Nokia C3), नोकिया 5.3 (Nokia 5.3), नोकिया 125 (Nokia 125) और नोकिया 150 (Nokia 150) भारत में लॉन्च कर दिए हैं। नोकिया सी3 2जीबी/16जीबी और 3जीबी/32जीबी रैम/रोम विकल्पों में क्रमश: 7,499 और 8,999 रु. में 17 सितंबर से मिलेगा।