नई दिल्ली। भारत में एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 7.2 स्मार्टफोन लॉन्च किया। यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो ट्रिपल कैमरे और प्योर डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिवाइस 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के साथ 18,599 रुपए की कीमत में आता है। वहीं इसका टॉप एंड मॉडल 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के साथ 19,599 रुपए की कीमत में मिलता है। भारत में इसकी खरीदारी 23 सितंबर से की जा सकेगी। एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जुहो सरविकस ने कहा कि नोकिया 7.2 प्रशंसकों को अपनी रचनात्मकता को व्यक्तकरने के लिए उन्नत उपकरण प्रदान करता है। स्मार्टफोन में गोरिला ग्लास 3 की सुरक्षा के साथ 6.3 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है।
