शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 06:51:57 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / नोकिया 5310 अब ऑफलाइन भी मिलेगा
Nokia 5310 will now be offline

नोकिया 5310 अब ऑफलाइन भी मिलेगा

नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल (HMD Globel) ने भारत के अग्रणी मोबाइल रिटेल स्टोर्स पर नोकिया 5310 (Nokia 5310) लॉन्च किया। ओरिजनल नोकिया 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक (Nokia 5310 express music) के साथ नोकिया 5310 (Nokia 5310) में एमपी3 प्लेयर एवं एफएम रेडियो (जो वायर्ड या वायरलेस के साथ चलाया जा सकता है) तथा शक्तिशाली ड्युअल फ्रंट स्पीकर है। नोकिया 5310 (Nokia 5310) में क्लासिक डिजाइन के साथ स्लीक न्यू फील तथा दमदार बैटरी है, जो आपको पूरा दिन कनेक्टेड रखती है। इसकी कीमत 3999 रुपए होगी।

बैटरी में 22 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम

एचएमडी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट सनमीत सिंह ने कहा कि नोकिया 5310 (Nokia 5310) के साथ आप घर के अंदर व बाहर हर जगह म्यूजिक सुन सकते हैं। इसके एमपी3 प्लेयर एवं वायरलेस एफएम रेडियो के साथ आप बीट्स को कभी भी और कहीं भी मिक्स कर सकते हैं। आप नोकिया 5310 (Nokia 5310) की एक्सपैंडेबल स्टोरेज के साथ ऑन-द-गो रहते हुए अपनी पसंदीदा ट्यूंस अपने साथ लेकर चल सकते हैं। नोकिया 5310 (Nokia 5310) में उपयोगी व क्लीन न्यूमेरिक कीपैड तथा फाइव-वे नैविगेशन की है और यह क्लासिक एवं परिचित नोकिया फीचरफोन ओएस (Nokia featurephone OAS) के साथ आता है, जो इस्तेमाल में आसान व फीचर रिच अनुभव प्रदान करता है। इसकी बैटरी में 22 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम है।

इन बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में नेक्स्टजेन नोकिया 2.3 हुआ लॉन्च

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *